In the wake of the Kovid-19 pandemic, the Delhi Metro, which has been closed since March 22, has received approval to restore the operations from September 7 in a phased manner. The officials gave this information on Saturday. Chief Minister Arvind Kejriwal tweeted that he is happy to get permission to start the Delhi Metro operation in a phased manner from September 7. dmrc said in its statement that Delhi Metro will resume its services on September 7 as per the guidelines issued by the Ministry of Home Affairs under unlock-four. "
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 22 मार्च से बंद दिल्ली मेट्रो के परिचालन को सात सितम्बर से चरणबद्ध तरीके से बहाल करने मंजूरी मिल गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि वो दिल्ली मेट्रो का संचालन सात सितंबर से चरणबद्ध रूप से शुरू किये जाने की अनुमति मिलने से खुश है। dmrc ने अपने बयान में कहा,कि अनलॉक-चार के तहत गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली मेट्रो सात सितम्बर अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करेगी।’’
#Unlock4 #DelhiMetro